कोल लिंकेज घोटाले से प्राप्त राशि का मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में गिरफ्तार हजारीबाग के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी से ईडी आगे भी पूछताछ जारी रखेगी। ईडी आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर छह दिन से पूछताछ कर रही है। पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने पर मंगलवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेश किया। साथ ही और पुलिस रिमांड की मांग की गई। इस पर अदालत ने और चार दिन पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति प्रदान की। ईडी ने गिरफ्तारी के बाद 18 जनवरी से लगातार पूछताछ कर रही है। चार दिनों की पूछताछ के बाद उसे पुन: 27 जनवरी को अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी ने कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को 16 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उस पर जेएसएमडीसी से सब्सिडी पर आवंटित 86 हजार टन कोयले को बाहर की मंडी में अवैध तरीके से बेचकर 70 करोड़ रुपए प्रोसिड ऑफ क्राइम से आय अर्जित करने का आरोप है। प्रोसिड ऑफ क्राइम से अर्जित राशि राज्य के बड़े नौकरशाहों, नेताओं तक पहुंचाने की बात भी एजेंसी की जांच में सामने आयी है। ईडी ने जांच में पाया है कि मनरेगा घोटाले में जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल ने भी जेएसएमडीसी में रहते हुए सीए सुमन कुमार के जरिए कमीशन का पैसा इजहार अंसारी से लिया था। जानकारी हो कि ईडी ने पहली बार मार्च 2023 में इजहार अंसारी के यहां छापेमारी कर तीन करोड़ रुपए बरामद किया था। हाल के दिनों में ईडी ने पूछताछ के लिए तीन बार इजहार को समन किया था। लेकिन वह समन पर उपस्थित नहीं हो रहा था। ऐसे में एजेंसी ने मंगलवार को इजहार के हजारीबाग व रामगढ़ के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। साथ ही गिरफ्तार किया।