खलारी में गोलीबारी की घटना के बाद दहशत का माहौल है। इस घटना में कोयला लिफ्टर का व्यवसाय करने वाला रवि घायल हो गया। जिसके बाद अनन फनन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से कोयला लिफ्टरों में दहशत है। दरअसल शनिवार की सुबह केडीएच परियोजना में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रवि केडीएच कोयला स्टॉक से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस आ रहा था। इस दौरान पहले से घात लगकर बैठक अपराधियों ने मोटरसाइकिल से आता देख रवि पर फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें एक गोली रवि के पॉकेट में रखे मोबाइल से जा टकराई। वह स्थिती को भांपते हुए घटना स्थल पर ही मोटरसाइकिल छोड़ जान बचाने के लिए पैदल ही भागने लगा। भागने के दौरान भी अपराधियों ने रवि पर गोली चलाया लेकिन उसे गोली नहीं लगी। इस घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद इसकी सूचना घयल युवक के परिजन और खलारी थाना को दी गयी। जिसके बाद अनन फनन में रवि को अस्पताल पहुंचाया गया। वही, खलारी थाना प्रभारी भी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। जिसके बाद घटना की जांच की जा रही है।