उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार की दोपहर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 15904) के कई डिब्बे बेपटरी हो गये हैं। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। इसकी पुष्टि यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने की। घटना स्थल पर प्रशासन ने रेस्क्यू टीम भेजी हैं। अबतक जो शुरुआती जानकारी हैं, उसके मुताबिक 15 डिब्बे पटरी से उतरे गये हैं। यह हादसा गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास हुआ है। वहीं, 20 से 25 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही हैं। यह आकाड़ा बढ़ भी सकता है।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा कि रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गयी हैं। राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया हैं। यह घटना दोपहर 2.37 बजे के आसपास हुई। इस हादसे के बाद लोगों की मदद के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया हैं।
हेल्पलाइन नंबर
लखनऊ- 895740929
गोंडा- 8957400965