ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में गुरुवार को अवैध खनन से प्राप्त 1000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का मनी लाउंड्रिंग के आरोपी मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से जुड़े मामले में ईडी की ओर से गवाह पेश किया गया। मामले में साहिबगंज के अंचलाधिकारी अब्दुस समद की गवाही दर्ज की गई। साहिबगंज में अवैध खनन मामले की जांच को लेकर गठित टीम में वह सहयोगी के रूप में शामिल थे। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक अतीश कुमार ने गवाही दर्ज कराई। गवाह ने अवैध खनन की जांच में मिले सबूत को अदालत में रखा। अभियोजन गवाही पूरी होने के बाद अब बचाव पक्ष की ओर से गवाह का जिरह किया जाएगा। इसके लिए अदालत ने 29 अगसत की तारीख निर्धारित की है। साथ ही मामले में ट्रायल फेस कर रहा पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, बच्चू यादव, पशुपति यादव व कृष्णा साहा की वीसी से पेशी की गई। तीनों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है।