झारखंड के चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल को रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीआरपीएफ कैंप में दी गई श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के सेक्टर-2, धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर पहुंचकर नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कांस्टेबल सुशांत कुमार खूंटिया के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करनी की प्रार्थना की।
Place your Ad here contact 9693388037