जमीन के बदले नौकरी मामले में तेजस्वी यादव का नाम चार्जशीट में आने के बाद सियासी माहौल गर्म है। भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें चुनौती दी है। सुशील मोदी ने पूछा है कि नौकरी के बदले जमीन मामले में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दायर होने के बाद क्या अब नीतीश कुमार उनसे त्यागपत्र लेने का साहस दिखाएंगे? उन्होंने कहा कि 2017 में जब भ्रष्टाचार के मामले की प्राथमिकी और जांच में तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी का नाम आया था, तब मुख्यमंत्री ने बिंदुवार जवाब मांगा था, अकेले में उनसे बात की थी और संतुष्ट न होने पर महागठबंधन सरकार का त्यागपत्र सौंप दिया था। सुशील मोदी ने कहा कि उस समय भाजपा के बिना शर्त समर्थन देने से उनकी कुर्सी बच गई थी। अब उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद हो चुके हैं, इसलिए नीतीश ने लालू परिवार के भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है।