सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री की कमान सौंपने के अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है। यह बीजेपी की बुनी हुई झूठी कहानी है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ समन जारी किया है। जिसके बाद से ही झारखंड की राजनीतिक की तपिश बढ़ गई है। वही, सत्ता पक्ष और विपक्ष नेताओं के बायनों के बाद अटकलों के बाजारों में चर्चा शुरू हुई है कि अगर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया, तो वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम का पद दे सकते हैं। दरअसल, जब ईडी ने हेमंत सोरेन को सातवां समन भेजा, तो ठीक उसी वक्त गांडेय सीट के जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से ही यह अटकलें तेज हो गईं कि इस सीट (गांडेय) से मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ सकती हैं। वही, समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी पत्नी के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना बीजेपी की कल्पना है। बीजेपी झूठी कहानी गढ़ रही है कि मैं सत्ता अपनी पत्नी को सौंप दूंगा। बताते चले कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल यानी (बुधवार) को सीएम आवास में महागठबंधन के विधायकों की बैठक बुलाई है। जिसके बाद ही स्थिती स्पष्ट हो सकेगा।