मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने 38 हजार पदों पर नियुक्ति की घोषणा की। हेमंत सोरेन ने कहा कि अधिसूचना झारखंड कर्मचारी आयोग को भेज दी गयी है। शीघ्र ही इन पदों पर नियुक्ति होगी। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों में झारखंड के लोगों को उनका उचित हक मिले, इसे सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्य्मंत्री ने कहा कि झारखंडवासियों की उन्नति, खुशहाली और सशक्तिकरण के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर अबुआ आवास योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत आगामी दो वर्षों में 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मियों को बेहतर माहौल देने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध हैं। हमारी प्रथमिकता आश्रित परिवारजनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देना है।
सीएम हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में किया ध्वाजारोहण,38 हजार पदों पर नियुक्ति की घोषणा
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleपीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद