सीएम हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर लैंड स्कैम मामले में शनिवार को भी नहीं पहुंचे। ईडी ने सीएम को चौथा समन देकर 23 सितंबर को रांची के रीजनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसको लेकर ईडी दफ्तर के बाहर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी। हालांकि सीएम की ओर से ईडी के समन को हाईकोर्ट में चुनौती देने से स्पष्ट हो गया था कि वे ईडी दफ्तर नहीं पहुंचेगे। बताते चले कि पहले समन पर ही सीएम ने ईडी को गलत बताया था। उन्होंने साफ कहा था कि वे आदलत में इसे चुनौती देगे। जिसके बाद सीएम हेमत सोरेन इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। सुप्रीम कोर्ट में ईडी के समन को चुनौती देनेवाली सीएम की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें हाइकोर्ट जाने को कहा था। जिसके बाद सीएम ने याचिका को वापस ले लिया था। वही, सीएम की ओर से शुक्रवार को ही ईडी के समन के खिलाफ याचिका दाखिल की जानी थी। लेकिन अवकाश के कारण ऐसा नहीं हो सका। इससे पहले 14 अगस्त, 24 अगस्त एवं 9 सितंबर को ईडी ने सीएम से पूछताछ के लिए समन जारी किया था। जमीन घोटाला मामले में मनी लॉउंड्रिंग के तहत ईडी जांच कर रही है। इसी मामले में ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करना चाहती है। जमीन घोटाले में नई जानकारी मिलने के बाद पूछताछ के लिए ईडी हेमंत सोरेन को समन पर समन कर रही है। वही, ईडी दफ्तर के बाहार आज गेट के सामने बैरिकेडिंग लगकार सुरक्षाकर्मियों और ट्रैफिक जवानों की संख्या बढ़ा दी गई थी। वही, ईडी कार्यालय में दोपहर बाद फिर से सीएम सचिवालय कर्मी बंद लिफाफे में चिट्ठी लेकर पहुंचे। जिसके बाद सचिवालय कर्मी ने उस चिट्ठी को ईडी अधिकारियों से रिसीव कराया और वापस लौट गया।