सीबीआई ने बीसीसीएल कर्मचारी स्थापना डिपार्टमेंट के क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया हैं। धनबाद के कोयला भवन से प्रणय सरकार को गिरफ्तार किया गया हैं। वह घूस के तौर पर 14 हजार रुपये ले रहा था। इस दौरान उसे सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार क्लर्क प्रणय सरकार ने एक रिटायर कर्मचारी से पीएफ की राशि ट्रांसफर करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। इसलिए उसने उक्त काम को लटका कर रखा था।
दरअसल केएनटीए जेएनटीए से एक कर्मचारी रिटायर हुये हैं। जिसके बाद उसके पेंशन वेरिफिकेशन के लिए उनका कागजात मुख्यालय भेजा गया था। जहां रिकार्ड रूम में वेरिफिकेशन का काम प्रणय सरकार के जिम्मे था। लेकिन घूस लेने के लिए दवाब बनाने की नियत से प्रणय ने काम को लटका कर रखा हुया था। इस दौरान उक्त कर्मचारी कागजात वेरिफिकेशन को लेकर बार बार कार्यालय का चक्कर काटता रहा। यह प्रक्रिया करते करते उसे छह माह लग गये। जिसके बाद थकहार कर रिटायर कर्मचारी प्रणय सरकार से मिलने पहुंचा। चूंकि उसका काम प्रणय सरकार के टेबल से ही होना था।
इस दौरान काम के बदले में प्रणय सरकार ने उनसे पैसों की मांग कर डाली। जिसके बाद रिटायर कर्मचारी ने सीबीआई से संपर्क किया। जहां उन्होंने प्रणय सरकार के खिलाफ लिखित शिकायत की। जिसके बाद सीबीआई ने पहले मामले की सत्यता की जांच की। जो सही पाया गया। इसके बाद सीबीआई की टीम ने प्रणय सरकार को रंगे हाथों गिरफ्तार करने को लेकर जाल बिछायी। जिसके तहत प्रणय सरकार को रिश्वत का पैसा देने के लिए उसे तय किये गये स्थान पर बुलाया गया। इसी दौरान उसे पैसे दी गयी। वह जैसे ही पैसे को हाथों से पकड़ा, उसे सीबीआई की टीम ने धर दबोचा। जिसके बाद प्रणय सरकार को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ की गयी। वहीं, कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया जायेगा।