शहर में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शनिवार को सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने राजधानी के सभी पीसीआर में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी और टाइगर जवानों को ब्रीफ किया। ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चिन्हित हॉटस्पॉट के साथ गली मोहल्ले में भी लगातार भ्रमणशील रहें। जिससे आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान सिटी एसपी ने पीसीआर और टाइगर जवानों को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। खासकर सुबह के समय स्नैचिंग की घटनाएं अधिक होती हैं, ऐसे में पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्र में हर हाल में अपराध को रोकने में सहयोग करें।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने पत्रकारों को बताया कि हाल के दिनों में पुलिसकर्मियों की ओर से आम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार की कई शिकायतें आई हैं। यही वजह है कि ब्रीफिंग में सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वह आम लोगों के साथ अपना व्यवहार सही रखें। अगर गलत व्यवहार अथवा गलत तरीके से बात करने की शिकायत मिली और जांच में यह सत्य पाया गया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
बताते चले कि शहर में महिलाओं के साथ छिनतई की वारदात में लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, शहर के अंदर दिनदहड़े भीड़ वाले इलाके में अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर भाग जा रहे हैं। इस स्थिती से निपटने के लिए थानों के साथ शहरों में तैनात पीसीआर और टाइगर जवानों की जिम्मेदारी अहम हो जाती है। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शनिवार को रांची पुलिस लाइन में राजधानी के सभी पीसीआर और टाइगर जवानों को हर हाल में राजधानी के साथ आसपास नजर रखने की हिदायत दी गई है। राजधानी रांची की सुरक्षा के लिए 30 पीसीआर और 50 टाइगर मोबाइल दिनरात मुस्तैद रहते हैं। इसके बावजूद शहर में मोबाइल, चेन की छिनतई, गोलीबारी समेत अन्य वारदातो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।