कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे निवासी जमीन कारोबारी अवधेश यादव पर दिनदहाड़े गोली चलवाने से जुड़े मामले में शुक्रवार को मुख्य साजिशकर्ता चितरंजन कुमार को बेऊर जेल से लाकर रांची की सीजीएम अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया है। स्थानीय पुलिस ने 19 सितंबर को प्रोडक्शन वारंट प्राप्त किया था। चितरंजन कुमार को बिहार पुलिस शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बता दें कि उक्त मामले में 20 सितंबर को चितरंजन की पत्नी अभिलाषा देवी, बेटा हर्ष कुमार समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तब से सभी जेल में है। मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है। मालूम हो कि बीते 14 सितंबर को कांके थाना अंतर्गत कांके ब्लॉक के पास आनंद नर्सिंग होम के सामने उपेंद्र गली में अपराधियों ने अवधेश यादव को गोली मारकर गंभीर से जख्मी कर दिया है। वर्तमान में वह इलाजरत है। कांके थाना क्षेत्र के जगतपुरम कॉलोनी स्थित एक जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद था। जिसको लेकर घटना का अंजाम दिया गया है।