भीषण गर्मी की वजह से शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने एक बार फिर से गर्मी छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है। केजी से लेकर क्लास 8 तक के बच्चों को स्कूल आने की अनुमती नहीं होगी। इन क्लास में पढ़ने वाले बच्चें फिलहाल घर में ही रहेगे। यह फैसला 21 जून तक लागू रहेगा। उसके बाद ही प्रशासन मौसम की स्थिति को देखते हुए समीक्षा कर स्कूल खोलने का फैसले करेगी। इससे पूर्व भी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने गर्मी के कारण स्कूल को बंद रखने का फैसला लिया था। जिसके बाद परिस्थिति को देखते हुए इस फैसला को आगे बढ़ाया जा रहा है । वहीं, जारी आदेश के अनुसार राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित सभी निजी स्कूल बंद रहेगी। इन स्कूलों में केजी से लेकर वर्ग 8 तक की कक्षाएं स्थगित रहेगी। वहीं वर्ग 9 से वर्ग 12 तक की कक्षाएं पूर्व भाति संचालित होंगी।