अवैध खनन के आरोप में पिछले 440 दिनों से जेल में बंद सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। दाखिल जमानत याचिका पर मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। ईडी कोर्ट ने इससे पूर्व में दाखिल की गई जमानत अर्जी सुनवाई पश्चात बीते 26 नवंबर को खारिज कर चुकी है। यहां तक जमानत के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए, वहां भी जमानत देने से इनकार किया है। अर्थात तीनों अदालतों में से कहीं से राहत नहीं मिली। बता दें कि पंकज मिश्रा 1000 करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग के आरोप में ईडी ने 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में ही हैं। पिछली बार सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से कहा गया था कि उनका अपने क्षेत्र में अवैध खनन में दबदबा है। इन्हीं के सह पर कई और लोग अवैध खनन कर रहे थे। ईडी की छापेमारी में उनके सहयोगी व पत्थर काराबारियों के ठिकानों से दो करोड़ रुपये से अधिक नकदी मिले थे।