मैं चंपई सोरेन ईश्वर की शपथ लेता हूं मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा…झामुमो के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में किया जा रहा है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने से पहले मुख्यमंत्री ने शिबू सोरेन से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि गुरुजी हमारे आदर्श हैं। शपथ लेने से पहले हम गुरुजी और माताजी (रूपी सोरेन) से आशीर्वाद लेने आए थे। मैं झारखंड आंदोलन से जुड़ा था और मैं उनका (गुरुजी) का शिष्य हूं।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम को डिप्टी सीएम पद की जिम्मेवारी मिली है। इस दौरान उन्हें भी शपथ दिलायी गयी। इसके अलावा आरजेडी के विधायक सत्यानंद भोक्ता को भी मंत्री बनाया गया है। बताते चले कि विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने कैबिनेट का विस्तार जल्द करेंगे। महागठबंधन को दस दिनों के बहुमत साबित करना होगा। इस बार मंत्रिमंडल में नये चेहरे को शामिल किया जा सकता हैं। सादे समारोह में पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव, जामा विधायक सीता सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अहमद मीर समेत अन्य उपस्थित थे।