प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई। जहां 29 प्रस्तावों पर मुहर लगा। जिसके तहत रांची विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत कॉलेजों में नेट उत्तीर्ण शिक्षकों को कक्षा आधारित नियुक्ती, पारा शिक्षक, साधन सेवी एवं अन्य शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि की सुविधा, गुरुजी क्रेडिट कार्ड मार्गदर्शिका में संशोधन और मैया सम्मान योजना के तहत एक हजार से बढ़ाकर राशि को 2500 कर दिया गया हैं। जाने कैबिनेट ने और किस प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की हैं….
# राज्य संचालित “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रतिमाह एक हजार से बढ़ाकर 2500 रुपये आर्थिक सहायता राशि के भुगतान की स्वीकृति।
# नेतरहाट पर्यटन प्रक्षेत्र के विकास कार्य (फेज-2) के लिए 42,83,21,000.00 (बयालीस करोड़ तिरासी लाख ईक्कीस हजार रुपये) और भूमि अधिग्रहण के मुआवजा राशि 24,97,114,00 (चौबीस लाख संतान्ये हजार एक सौ चौदह रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति।
# नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट की तर्ज पर कोल्हान, चाईबासा, संथाल परगना, दुमका, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग अन्तर्गत बोकारो जिले में आवासीय विद्यालय के स्थापना की स्वीकृति।
# पथ प्रमंडल, गढ़वा अन्तर्गत “बिलासपुर (NH-75 पर)-धुरकी (MDR-139 पर) पथ एवं बिरबल चौक से सगमा (MDR-139 पर) लिंक पथ (कुल लंबाई-31.600 कि०मी०) के पुनर्निर्माण कार्य के लिए 109,16,46,200 (एक सौ नौ करोड़ सोलह लाख छियालीस हजार दो सौ रुपये) मात्र की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति।
# केन्द्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण के तहत मनरेगा अभिसरण में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण योजना संबंधी मार्गनिर्देश में संशोधन की स्वीकृति।
# वित्तीय वर्ष 2024-25 में ज्ञानोदय योजनान्तर्गत 50,00,00,000 (पचास करोड़ रूपये) मात्र की लागत से प्रारंभिक विद्यालयों में समेकित विज्ञान एवं गणित प्रयोगशाला के अधिष्ठापन की स्वीकृति।
# झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी विशेष उद्देश्य वाहन पतरातू ईनर्जी लिमिटेड को कंपनी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत बंद करने की स्वीकृति।
# एकीकृत बिहार राज्य निर्माण निगम लिमिटेड के कर्मियों के बकाया वेतनादि भुगतान की स्वीकृति।
# जॉन अनिल माल्टो, अधीक्षण अभियंता, समग्र योजना अन्वेषण एवं जल विज्ञान अंचल-02, देवघर को स्वतंत्र चालू प्रभार के तहत कार्यपालक अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत अवधि के वेतन का अन्तर राशि के भुगतान की स्वीकृति।
# झारखंड राज्य में अनाथ और दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए “नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना” को लागू करने की स्वीकृति।
# उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत लोहरदगा, गिरिडीह, दुमका, देवघर, पलामू, हजारीबाग, धनबाद एवं बोकारो में वैज्ञानिक प्रदर्शों के अधिष्ठापन से संबंधित प्राक्कलित राशि 21,86,07,862 (इक्कीस करोड़ छियासी लाख सात हजार आठ सौ बासठ रुपये) की स्वीकृति।
# अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा संचालित केन्द्र प्रायोजित योजना को शत-प्रतिशत राज्य योजना से किये जाने की स्वीकृति।
# रांची विश्वविद्यालय, रांची के मुख्यालय एवं विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में सेवा दे रहे नेट उत्तीर्ण कक्षा आधारित शिक्षकों की सेवा आवश्यकता आधारित शिक्षकों के रुप में करने की स्वीकृति।
# पुलिस संस्करण के ध्रुव हेलिकॉप्टर के लिए संविदा पर नियुक्त्त तीन पायलटों, दो एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, एक क्वालिटी मैनेजर और पांच एयरक्राफ्ट टेक्निशियन को संविदा राशि के अतिरिक्त देय सुविधाएं व अनुलाभ की स्वीकृति।
# राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत झारखंड राज्य के राजकीय विश्वविद्यालयों में एकाधिक प्रवेश- एकाधिक निकास की व्यवस्था लागू करने के निमित्त झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों में मल्टीपल एंट्री – मल्टीपल एग्जिट विनियम, 2024 की स्वीकृति।
# राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत झारखण्ड राज्य के राजकीय विश्वविद्यालयों में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम की व्यवस्था लागू करने के निमित्त चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम 2024 की स्वीकृति।
# पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक), प्रखंड / संकुल साधन सेवी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी, साधन सेवी, एमआईएस समन्वयक एवं अन्य संलग्न कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि की सुविधा दिये जाने की स्वीकृति।
# झारखंड राज्य के राजकीय विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की सुविधा लागू करने के निमित्त अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट विनियमों का कार्यान्वयन, 2024 की स्वीकृति।
# राज्य के उच्चतर शिक्षण संस्थानों में प्रतिस्पर्धी माहौल का निर्माण करते हुए उच्च शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “झारखंड राज्य संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क योजना के क्रियान्वयन के लिए प्र तीन वर्षों के लिए कुल 20,25,45,000 (बीस करोड़ पच्चीस लाख पैंतालीस हजार रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति।
# सिदों कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका अंतर्गत गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी में डिग्री महाविद्यालय, ठाकुरगंगटी के निर्माण कार्य के लिए 39,21,34,000 (उनचालीस करोड़ एक्कीस लाख चौतीस हजार रूपये) की प्रशासनिक स्वीकृति।
# कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में महिला महाविद्यालय के निर्माण कार्य के लिए 38,20,06,000 (अड़तीस करोड़ बीस लाख छः हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति।
# राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत झारखण्ड राज्य के राजकीय विश्वविद्यालयों में दोहरी डिग्री कार्यक्रम की व्यवस्था लागू करने के निमित्त झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों में एक साथ दो शैक्षणिक कार्यक्रम (दोहरी डिग्री कार्यक्रम) चलाना, 2024 की स्वीकृति।
# झारखंड राज्य में गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए निर्गत मार्गदर्शिका में संशोधन की स्वीकृति।
# तंत्रिका मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (रिनपास) निदेशक की नियुक्ति एवं सेवाशर्त (संशोधन) नियमावली 2023 में संशोधन की स्वीकृति।
# राजकीय पोलिटेकनिक, चाकुलिया, जमशेदपुर के निर्माण कार्य के लिए प्राक्कलित राशि 134,18,27,300(एक सौ चौंतीस करोड़ अठारह लाख सताईस हजार तीन सौ रुपये) मात्र के योजना की प्रशासनिक स्वीकृति पर सैद्धांतिक सहमति की स्वीकृति।
# राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमशेदपुर के निर्माण कार्य के लिए प्राक्कलित राशि 254,93,04,700 (दो सौ चौवन करोड़ तिरानबे लाख चार हजार सात सौं रुपये) मात्र के योजना की प्रशासनिक स्वीकृति पर सैद्धांतिक सहमति की स्वीकृति।
# राजकीय पोलिटेकनिक, पोटका, जमशेदपुर के निर्माण कार्य के लिए प्राक्कलित राशि 136,13,76,400 (एक सौ छत्तीस करोड तेरह लाख छिहत्तर हजार चार सौ रुपये) योजना की प्रशासनिक स्वीकृति पर सैद्धांतिक सहमति की स्वीकृति।
# असम के चायबागान में कार्यरत झारखंड के आदिवासी लोगों के कल्याण के लिए आदिवासी कल्याण मंत्री के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई जायेगी। असम में झारखंड के करीब 15 लाख आदिवासी कार्यरत हैं।