ईडी की टीम का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री से लगातार सात घंटे तक पूछताछ की गयी। जिसके बाद सीएम आवास से ईडी की टीम बाहर निकल गयी। इस दौरान हेमंत सोरेन से ईडी ने रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन समेत उनके पारिवारिक सदस्यों के संपत्ति के बारे पूछताछ की। वही, अब एजेंसी सीएम के जवाब को वेरीफाई करेगी। जिसके बाद फिर से इस मामले में ईडी की टीम सीएम को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है। ईडी की टीम दोपहर दो बजे सीएम आवास पहुंची और शाम 7.25 बजे तक पूछताछ करने के बाद वापस लौट गयी।
सीएम ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला, हाथ जोड़कर किया अभिनंदन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सात घंटे की पूछताछ के बाद सीएम आवास से पैदल ही बाहर निकल गए। जिसके बाद मुख्यमंत्री एलपीएन शाहदेव चौक पहुंचकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़या। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर चेहरे पर मुस्कान के साथ कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कभी ना झुके हैं और ना ही डरेगे….. मैं वादा करता हूं कि हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहूंगा। सरकार बनने के बाद से विपक्ष इससे गिराने की कोशिश कर रही है। लेकिन हर बार उनके हाथ नाकामी ही लगी है। कुछ देर कार्यकर्ताओं के बीच रहने के बाद मुख्यमंत्री वापस अपने आवास चले गए।