झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा शुक्रवार की सुबह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने जेल का निरीक्षण किया। उनके साथ हाईकोर्ट के महानिबंधक मो शकीर और झालसा के सदस्य सचिव संतोष कुमार भी मौजूद रहे। चीफ जस्टिस ने जेल में कैदियों के मेडिकल सुविधा, स्वच्छता, विधिक सेवा समेत अन्य मिलनेवाले सुविधाओं का जायजा लिया। वह जेल में करीब 50 मिनट तक रूके। निरीक्षण के दौरान वह जेल के डॉक्टरों एवं कैदियों से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कैदियों को मिलने वाले खानपान समेत अन्य की जानकारी ली। चीफ जस्टिस के साथ गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, आईजी जेल उमाशंकर सिंह के अलावा बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर भी मौजूद थे। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार पहुंचने वाले झारखंड हाईकोर्ट के पहले चीफ जस्टिस है। जिन्होंने जेल का दौरा कर निरीक्षण किया। साथ ही जेल अधीक्षक से बात कर सुविधाओं को जारी रखने का निर्देश दिया।