छगन भुजबल ने सोमवार को शरद पवार से मुलाकात की। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुट के नेता भुजबल और पवार की मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चाएं एक बार फिर से तेज हो गयी है। इस मुलकात को महाराष्ट्र के राजनीतिक के तौर पर अहम माना जा रहा है। एनसीपी में टूट के बाद छगन भुजबल शरद पवार का साथ छोड़कर अजित पवार के साथ चले गये थे। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा हुई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल इन दिनों ओबीसी आरक्षण को लेकर काफी चर्चाओं में है। इससे पहले छगन भुजबल ने शरद पवार के गढ़ बारामती में अजित पवार की मौजूदगी में रैली में कहा था कि जब सामाजिक मुद्दे सामने आते हैं, तो शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता को बैठक में आना चाहिए। जिसमें वे अपने सुझाव देते। पहले जानबूझकर बहिष्कार करना और फिर सलाह देना सही बात नहीं है। बता दें कि पुणे जिले की बारामती लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी(एसपी) की सुप्रिया सुले सांसद हैं।