बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी शनिवार को चार्जशीट दाखिल करेगी। ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को देर रात गिरफ्तार किया था। एक फरवरी को जेल भेज गया था। यानी वह 59 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं। गिरफ्तारी के 60 दिनों के अंदर मनी लाउंड्रिंग मामले में जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल करना अनिवार्य है। इसके देखते हुए 30 मार्च को हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि 60 दिन पूरी हो रही है। ईडी हाल ही में दो-तीन मामलों में 60वें दिन चार्जशीट दाखिल की थी। बता दें कि ईडी ने उनकी गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, बिनोद सिंह समेत अन्य से पूछताछ की थी। उस आधार पर ईडी हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद पर मनी लाउंड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। ईडी ने पूर्व में सिर्फ भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ 3 अगस्त 2023 को केस किया था। इसके बाद में उसी केस में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई थी।