प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के आर्थिक सलाहकार निवेश कुमार उर्फ राजवीर के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग मामले में अभियोजन शिकायत(चार्जशीट) बुधवार को दाखिल कर दी है। इससे उसकी मुश्किलें बढ़ गई है। ईडी ने चार्जशीट पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में दाखिल की है। इसके साथ ही मामले में आगे की जांच जारी रखी गई है। चार्जशीट में लेवी के पैसे से खरीदी गई कई अचल संपत्ति का जिक्र किया गया है। ईडी ने निवेश कुमार को 12 जनवरी को रिमांड पर लिया है। तब से वह उक्त मामले में जेल में है। छह जनवरी 2022 को धुर्वा बांध के पास से नक्सलरोधी अभियान में लगे सुरक्षाबलों और पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के मुखिला दिनेश गोप के नजदीकी आठ लोगों को लेवी की 77 लाख रुपए की राशि के साथ धर दबोचा था। इसी मामले को ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है।