साहिबगंज जिले में अवैध खनन से प्राप्त 1000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का मनी लाउंड्रिंग करने में सहयोग करने के मामले के आरोपी दाहू यादव का भाई साहिबगंज जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुनील यादव के खिलाफ जांच पूरी करते हुए ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इससे उसकी मुश्किलें बढ़ गई है। मामले का जांच अधिकारी ने ईडी की विशेष अदालत में सुनील यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। दाखिल चार्जशीट पर छठ पूजा बाद अदालत संज्ञान लेगा। वह अवैध खनन मामले में 26 अगस्त 2023 से जेल में है। ईडी ने गिरफ्तारी के समय अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद दोबारा हाईकोर्ट से अनुमति लेकर 18 से 20 अक्तूबर तक ईडी ने पूछताछ की थी। सुनील यादव मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का सहयोगी है। ईडी ने पाया है कि वैध लाइसेंस के तहत खनन के अलावा साहिबगंज जिले और आसपास के इलाकों में अवैध रूप से भारी मात्रा में खनन किया जा रहा है और आरोपी पंकज मिश्रा अपने सहयोगियों के माध्यम से स्टोन चिप्स ले जाने वाले ट्रकों से लेवी की अवैध वसूली में शामिल है। जिसमें आरोपी बच्चू यादव और राजेश यादव उर्फ दाहू यादव शामिल हैं। यह भी आरोप है कि कुल नकद राशि मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा के सहयोगियों और करीबी सहयोगियों से 5.34 करोड़ रुपए बरामद किए गए। जिसमें सुनील यादव की भूमिका भी है। सुनील यादव ने अवैध खनन और खनन किए गए पत्थर के चिप्स के अवैध परिवहन से संबंधित अपराध में भाग लिया है। सुनील यादव मनी लाउंड्रिंग से संबंधित गतिविधियों में शामिल पाया गया है और अवैध गतिविधियों से प्राप्त अपराध की आय को कब्जे में लेने, छुपाने और छुपाने में अन्य आरोपिोयं के साथ उसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
What's Hot
अवैध खनन मामले में दाहू यादव का भाई सुनील यादव पर चार्जशीट दाखिल, ईडी ने कहा मनी लाउंड्रिंग हुआ है, जाने क्या कुछ हुआ अदालत में
Place your Ad here contact 9693388037