दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यो की वजह से तीन ट्रेनों को के मार्ग में बदलाव किए गए है। विकास कार्यो के कारण 13 सितंबर से 16 संतंबर तक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके वजह से इन ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से होकर किया जाएगा। इसमें धनबाद – अलपुझा एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 13351) 12, 13 , 15 और 16 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम और एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा। हटिया- सर एम विश्वईश्वरैया ((ट्रेन संख्या 12835) बेंगलुरु एक्सप्रेस 12 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी। वही, हटिया- सर एम विश्वईश्वरैया (ट्रेन संख्या 18637) बेंगलुरु एक्सप्रेस 16 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर परिचालित होगी। बताते चले कि लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित होने वाली हटिया – टाटानगर पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 08196) के प्रस्थान करने के समय में बदलाव किए गए है। अब यह ट्रेन 12 सितंबर को रात 9 बजे हटिया स्टेशन से खुलेगी।