एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने भारत और पाकिस्तान के बीच दस सितंबर को होने वाले एशिया कप के सुपर- चार मुकाबले के लिए नियमों में बदलाव किया है। अगर रविवार को होने वाले मैच में बारिश ने खलल डालता है, तो रिजर्व डे में मुकाबला पूरा होगा। दरअसल एशिया कप में पहले सारी नियमों में एक भी रिजर्व डे नहीं थी। दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच के लिए इस नियम को शुक्रवार को एसीसी ने जोड़ा है। जिसके तहत 17 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। यहां तक कि उससे मैचों की मेजबानी वापस लेने की भी बात हो रही थी।
Place your Ad here contact 9693388037