एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की भिड़ंत जापान से हुुई। भारत ने पूरी तरह से एकतरफा मैच में 5-0 से शानदार जीत हासिल की। जिसके बाद भारत टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए पहले स्थान पर है। मनप्रीत सिंह मैच के हीरो रहे। अब वह खिताबी मुकाबले में मलेशिया से 12 अगस्त को खेलेगा। मलेशिया ने पहले सेमीफाइनल में गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 6-2 से हराया था। अब भारत का मुकाबला फाइनल में मलेशिया से होगा। भारत पांच साल बाद एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है। वह पिछली बार 2018 में खिताबी मुकाबले में खेला था। तब पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया संयुक्त विजेता रही थी। पहला क्वार्टर गोलरहित बराबर रहने के बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में 3 गोल मार दिए। तीसरे में एक और चौथे में भी टीम ने एक गोल किया। 5-0 से जीत हासिल कर भारत ने फाइनल में जगह पक्की की। जापान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शुरूआत से ही दबदबा बनाए रखा था। भारत के लिए आकाशदीप सिंह (19वें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (23वें मिनट), मनदीप सिंह (30वें मिनट), सुमित (39वें मिनट) और सेल्वम कार्ति (51वें मिनट) ने गोल किए।