मणिपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार ने जवाब दिया है। सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राज्य में स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। तुषार मेहता ने कोर्ट में जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय बलों की 114 कंपनियां मणिपुर में तैनात की गई हैं। अब हालात सुधर रहे हैं। इसके विरोध में मणिपुर ट्राइबल फोरम के वकील ने कहा कि कुकी समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं । इससे निपटने में सरकार नाकाम है। सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर सरकार से राज्य में जातीय हिंसा को रोकने के लिए उठाए गए कदमों, बेघर और हिंसा प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास शिविरों के लिए उठाए गए कदमों, बलों की तैनाती और कानून व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत रुप से रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई 10 जुलाई को तय की है।