जोहर एकेडमी स्कूल वैन के ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गयी। एक आईपीएस के स्कॉर्पियो और स्कूल वैन के बीच शुक्रवार की सुबह जोरदार टक्कर हो गयी थी। इसी दुर्घटना में जोहर एकेडमी स्कूल वैन का ड्राइवर इमरान गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज देर शाम ही इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
यह मामला धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार मार्केट का हैं। जहां आज सुबह जोहर एकेडमी का वैन डोरंडा का रहने वाला ड्राइवर इमरान चला रहा था। रोजना की तरह वह बच्चों को बैठाकर स्कूल ले जा रहा था। इसी क्रम में स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गयी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त और ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया था। इसके साथ ही यह भी बात सामने आयी कि हादसे से पहले स्कॉर्पियो और स्कूल वैन के ड्राइवर के बीच तू..तू..मैं..मैं… हुई थी। जिसके बाद दोनो वहां से निकल गये। लेकिन कुछ देर बाद स्कॉर्पियो ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी।
वहीं, जब पुलिस ने इस पूरे मामले की गहनता से छानबीन और सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि जोहार एकेडमी स्कूल की वैन तेज रफ्तार से जा रही थी। इस दौरान उसकी टक्कर एक कार से हो गयी। जिसके वजह से स्कूल वैन ड्राइवर इमरान और उस कार चालक के बीच बहस भी हुई।
तू..तू मैं..मैं के बीच ड्राइवर इमरान स्कूल वैन को लेकर तेज गति से आगे बढ़ने लगा। जिसके बाद उसी तेज रफ्तार से ड्राइवर ने टर्निंग ली। इस दौरान उसका वैन पर नियंत्रण नहीं रहा। वहीं, विपरित दिशा से आईपीएस की स्कॉर्पियो आ रही थी। जहां वैन और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें स्कूल वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। इसी घटना में जोहरा स्कूल वैन का ड्राइवर इमरान गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसका इलाज के दौरान आज शाम को मौत हो गयी है।