चिटफंड कंपनी की जांच करने सीबीआई की टीम शनिवार को साहिबगंज पहुंच गयी है। सीबीआई चिटफंड कंपनी फ्यूचरेडी वर्ल्डवाइज मार्केटिंग में निवेश और धोखाधड़ी मामले की जांच करेगी। इस दौरान जांच के क्रम में सीबीआई की टीम ने कई लोगों को नोटिस देकर पुछताछ के लिए बुलाया है। वहीं जल्द ही सीबीआई के बड़े अधिकारियों साहेबगंज समन किये गए लोगों से पूछताछ करेगे। बताते चले कि सीबीआई की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा में इस साल 31 मार्च को चिटफंड कंपनियों से जुड़ी दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गईं थी। इनमें एक प्राथमिकी धनबाद बैंक मोड़ थाने में पांच अगस्त 2016 को मेसर्स स्वास्ता सीमेंट लिमिटेड के कर्मियों पदाधिकारियों पर दर्ज की थी, तो दूसरी प्राथमिकी साहिबगंज के फ्यूचरेडी वर्ल्डवाइड मार्केटिंग एलएलपी से संबंधित मामले में 19 अगस्त 2015 को दर्ज की गई थी।
साहिबगंज के नगर थाना में 19 अगस्त 2015 को कांड संख्या 250/15 में चिटफंड कंपनी फ्यूचरेडी वर्ल्डवाइड मार्केटिंग एलएलपी पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसके बाद इस मामले में कंपनी के कर्मी अजीत कुमार, अरुण कुमार, दिनेश कुमार, अध्यक्ष बाला साहब मापकर, प्रबंध निदेशक शशांक बी मापकर, उज्जवल प्रकाश को आरोपित किया था। बताते चले कि चिटफंड कंपनी उज्जवल प्रकाश के मकान में संचालित हो रही थी।
सीबीआई की टीम पहुंची साहिबगंज, चिटफंड कंपनी की जांच शुरु, थमाया जा रहा नोटिस
Place your Ad here contact 9693388037