एफसीआई के संवेदक रामजी पांडेय के घर पर सीबीआई की छापेमारी खत्म हो चुकी हैं। लागतार पांच घंटे तक चली सीबीआई की इस रेड में महत्वपूर्ण कागजातों को खंगाला गया हैं। इस दौरान सीबीआई की टीम में शामिल अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की जांच भी की हैं। दरअसल गिरिडीह के भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के सरिया स्थित गोदाम के संवेदक रामजी पांडेय के शास्त्रीनगर घर पर आहले सुबह बुधवार को सीबीआई की टीम दबिश देने पहुंची थी।
जहां सीबीआई ने रामजी के घर से गोदाम, अनाज और निवेश से जुड़े कागजात की जांच की हैं। इस दौरान दोपहर को टीम ने फोटो कॉपी की मशीन मांगवायी थी। जिसमें रामजी के घर से मिले इस केस से जुड़े कागजातों की फोटो कॉपी निकाली गयी। जांच खत्म होने के बाद टीम ने फोटो कॉपी मशीन को अपने साथ लेकर बाहर निकली हैं। यह पूरा मामला सरिया गोदाम और अनाज की गड़बड़ी से जुड़ा हुआ हैं।
बता दें कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को गोदाम में रखे अनाज के स्टॉक का मिलान नहीं हो रहा था। हेराफेरी का संदेह होने पर इस बाबत जांच शुरू की गयी। जिसके बाद एफसीआई की टीम मार्च 2024 में सरिया गोदाम पहुंची थी। जहां लगभग 2900 क्विंटल से अधिक अनाज गायब होने के साक्ष्य मिले थे। इन सब के बाद अनाज के गड़बड़झाला जांच के दायरे को और अधिक बढ़ाया गया। जिसके बाद एफसीआई (क्षेत्रीय कार्यालय) ने एफसीआई के मुख्य कार्यालय को इस मामले से जुड़े तथ्यों के बारे में बताया।
इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई से जांच कराने के मद्देनजर एक प्रस्ताव भी भेजा था। जिस पर मुख्यालय ने स्वीकृत प्रदान की। इसके बाद से इस मामले की जांच सीबीआई को हैंडओवर कर दिया गया। इसी सिलसिले में सीबीआई की टीम ने आज संवेदक रामजी पांडेय के घर पर छापेमारी की हैं। हालांकि सीबीआई की टीम ने इस मामले पर अधिकारिक रुप से कुछ भी कहने से बचती रही।