सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे। सीबीआई निदेशक बनने के बाद सूद का यह पहला झारखंड दौरा था। इस दौरान उन्होंने अफसरों के साथ रांची में चल रहे महत्वपूर्ण केस और अनुसंधान किए जा रहे मामलों की समीक्षा की। इस बैठक में सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो यूनिट के अधिकारियों के साथ सीबीआई यूनिट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान निदेशक प्रवीण सूद को प्रदेश में चल रही जांच और केसों की जानकारी दी गई। वही सीबीआई के स्थानीय अधिकारियों ने अनुसंधान से संबंधित पीपीटी के माध्यम से निदेशक को जांच से जुड़े मामले की जानकारी को साझा किया। अधिकारियों की माने तो पदभार संभालने के बाद सीबीआई निदेशक सभी राज्यों में दौरा कर वहां दर्ज केस की जानकारी ले रहे हैं। इसके साथ ही वे सीबीआई के कामकाज की समीक्षा भी कर रहे हैं।