झारखंड के बहुचर्चित बकोरिया मुठभेड़ मामले में सीबीआई की से दाखिल क्लोजर रिपोर्ट को सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी प्रवीण उरांव की अदालत ने स्वीकार कर लिया है । गुरुवार को क्लोजर रिपोर्ट मामले में सीबीआई एवं पीड़ित पक्ष कारो के बीच सुनवाई हुई । सुनवाई पश्चात अदालत में क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार किया। साथ ही पीड़ित परिवार की ओर से क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट पिटिशन दाखिल करेगा। पीड़ित परिवारों को अदालत में क्लोजर रिपोर्ट पर पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया था। उनलोगों की दलीलें सुनने के बाद अदालत मामले में दाखिल क्लोजर रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय ली। मुठभेड़ में कुल 12 लोग मारे गए थे। इसमें छह मृतक के परिजन अदालत में उपस्थित होकर दलीलें रखी। पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में 8 जून 2015 को मुठभेड़ में डॉ. अनुराग समेत 12 लोग मारे गए थे।