नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव के धर्म परिवर्तन, यौन उत्पीड़न व दहेज प्रताड़ना से संबंधित नौ साल पुराने मामले में जल्द फैसला आएगा। सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में गवाही बंद होने के बाद सीबीआई की ओर से बहस शुरू की गई। बहस के दौरान सीबीआई ने घटना के बारे में बतलाया। जो पूरी नहीं हो सकी। मामले में अगली सुनवाई की तारीख 17 जुलाई निर्धारित की गई है। सुनवाई के दौरान मामले में ट्रायल फेस कर रहा आरोपी हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार(विजिलेंस) बर्खास्त मुश्ताक अहमद और रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन उपस्थित था। मामले में दोनों पक्षों की गवाही 23 जून को बंद होने के बाद अदालत ने बहस के लिए 10 जुलाई निर्धारित की थी।
Place your Ad here contact 9693388037