झारखंड नीट पेपर लीक मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से जुड़ा पूरा मामला है। सीबीआई ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसान उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग में सीबीआई की टीम पहुंची थी। जहां गुरुवार को टीम में शामिल अधिकारियों ने प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया था। यहां से इन दोनों को चरही गेस्ट हाउस में लगाया गया। जिसके बाद पूछताछ शुरु हुई। इन दोनों से ओएसिस स्कूल में परीक्षा संचालन, बैंक और कूरियर, नीट के प्रश्न पत्र हजारीबाग पहुंचे, प्रश्न पत्र को बैंक से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था समेत अन्य सवालों के बारे में पूछताछ की। वहीं, सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद आज इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
नीट पेपर लीक मामले में पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक स्थित लर्न्ड एवं प्ले स्कूल समेत अन्य स्थानों पर चार मई 2024 को छापेमारी की गयी थी। जहां आधा जला नीट यूजी प्रश्न-पत्र बरामद किया गया था। जिसके बाद जांच के क्रम में प्रश्न पत्र की कोड़ झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से जुड़ा हुआ मिला था। इसके मद्देनजर बिहार के ईओयू टीम जांच करने हजारीबाग आ पहुंची थी। जिसके बाद इस मामले को सीबीआई ने टेक ओवर कर जांच शुरु की। इस दौरान ओएसिस स्कूल परीक्षा केंद्र सीबीआई के लिए केंद्र बिंदु बन गया।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in