झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का सोमवार को कैबिनेट विस्तार हो गया। जिसके बाद राजनीतिक चर्चा पर पूरी तरह से विराम लग चुका हैं। हेमंत कैबिनेट में कुछ बदलाव हुये है। जिसमें अनुभवी नेताओं का एक बैलेंस टीम बनाने की कोशिश की गयी है।
वहीं, राजभवन में शपथ समारोह में सबसे पहले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने मंत्री पद का शपथ लिया। जिसके बाद एक-एक कर के गठबंधन से मिथलेश ठाकुर, बेबी देवी, हफीजुल हसन, बैघनाथ राम, सत्यानंद भोक्त, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडे सिंह और इरफान अंसारी समेत अन्य ने भी शपथ ली। वहीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।
नये कैबिनेट में जातिगत समीकरण पर ध्यान दिया गया है। जेएमएम कोटे से बैद्यनाथ राम तो वहीं, कांग्रेस से मुस्लिम चेहरा इरफान अंसारी की इंट्री हुई है। कांग्रेस के वरिष्ट नेती आलमगीर आलम के जेल जाने के बाद से ही कांग्रेस को मुस्लिम चेहरे की तलाश थी। वह तलाश कांग्रेस के वरिष्ट नेता फारुक अंसारी के बेटे इरफान अंसारी के तौर पर की गयी।
इसके साथ ही कांग्रेस कोटे से बादल पत्रलेख और जेएमएम कोटे से बसंत सोरेन को ड्रॉप कर दिया गया है। वहीं, हेमंत सोरेन के इस कैबिनेट में बैद्यनाथ राम, इरफान अंसारी और दीपिका पांडे सिंह यानी ये तीनों नये चेहरों को शामिल किया गया हैं।
हेमंत की नई कैबिनेट टीम
जेएमएम कोटे से : चंपाई सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बैजनाथ राम, बेबी देवी, दीपक बिरूआ
कांग्रेस कोटे से : रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी
राजद कोटे से : सत्यानंद भोक्ता
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in