चुनाव आयोग ने सोमवार को सात राज्यों ने होने वाले उपचुनाव की घोषणा कर दी है। जिसके तहत 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होनी है। इसको लेकर आयोग ने चुनाव के तारीखों और रिजल्ट की तिथि का ऐलान कर दिया है। दरअसल उपचुनाव कराने की जरुरत संबधित सीटो से सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफा वजह रही है। जिसके कारण इन 13 विधानसभा में खाली पड़ी सीटो पर उपचुनाव कराये जायेगे। चुनाव आयोग के अनुसार उपचुनाव 15 जुलाई से पहले पूरा कर लिया जायेगा।
चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक बिहार से एक सीट रूपौली, पश्चिम बंगाल से चार सीट रानाघाट दक्षिण, रायगंज, बागदा, मानिकतला, तमिलनाडु से एक सीट विक्रवंडी, मध्यप्रदेश से एक सीट अमरवाड़ा, उत्तराखंड से दो सीट बद्रीनाथ व मंगलौर, पंजाब से एक सीट जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश से तीन सीट देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनाव होगे। इस राज्यों ने उपचुनाव के मद्देनजर दस जुलाई वोट डाले जायेगे। वहीं, वोटों की गिनती 13 जुलाई को की जायेगी। इसके साथ ही चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी होगी। जिसमें नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून रहेगा। इसके साथ ही नामांकन जांच 24 जून और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 26 जून रखी गयी है।
For more Visit : WWW.Aankhodekhitv.co.in