एनआईए ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट इलाके से किया था गिरफ्तार
आईएसआईएस के झारखंड माड्यूल केस में गिरफ्तार आतंकी राहुल सेन को शनिवार को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। एनआईए की टीम ने मध्य प्रदेश के रतलाम के आलोट से फैजान अंसारी के कनेक्शन को लेकर राहुल सेन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एनआईए रांची पहुंची और अदालत में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। एनआईए पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगे। जिसका आवेदन भी दिया गया है। एनआईए टीम ने छह राज्यों के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, लैपटॉप आईएसआईएस से जुड़े दस्तावेज एनआईए ने बरामद किए है। झारखंड में आतंकी घटना को अंजाम देने साजिश की हो रही थी ।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि एनआईए रांची ने अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त आईएसआईएस से कनेक्शन वाले फैजान अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। फैजान ने पूछताछ में अपने परिचित रतलाम जिले के राहुल पिता बाबूलाल सेन के बारे में बताया। सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों के कनेक्शन मिलने पर एनआईए रांची ने रतलाम पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद एनआईए के अधिकारी रतलाम पहुंचे। गुरुवार सुबह एसपी राहुल कुमार लोढा और एएसपी राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में एनआईए, एमपी एटीएस और रतलाम पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। जिसके बाद टीम ने आलोट थाना इलाके के ग्राम खजुरी देवड़ा में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया।