हैदराबाद से महागठबंधन के 37 विधायक रविवार को रांची पहुंच गए है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शाम 8.55 बजे उनका चार्टर्ड प्लेन लैंड किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेक आउट प्रक्रिया को पूरी करने के बाद विधायक अपने-अपने समनों के साथ एक एक कर के बाहार निकले। वही, एयरपोर्ट परिसर स्थित पार्किंग स्थल पर ही पहले से एक बस के साथ कार की काफिला लगी हुई थी। जिस पर सभी विधायक सवार हो गए। यहां से पूरी चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधयकों को बस लेकर निकला। यह बस एयरपोर्ट रोड़, बिरसा चौक, हरमू रोड़, रातू रोड चौक, कचहरी चौक होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा। जिसके बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम के साथ आरजेडी कोटे से मंत्री सत्यानंद उपभोक्ता के अलावा झामुमो के वरिष्ठ नेता विधायकों के साथ सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर बैठक करेगे। वही, विधायकों के लिए सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी है।
दरअसल विधायकों को हैदराबाद के लिओनिया हॉलिस्टिक डेस्टिनेशन रिजॉर्ट में रखा गया था। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के साथ इस्तीफे के दौरान झारखंड में पॉलीटिकल क्राइसिस हो गई थी। जिसके मद्देनजर हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका से बचने के लिए महागठबंधन के विधायकों को रांची से हैदराबाद शिफ्ट किया गया था।
वहीं 5 फरवरी यानी सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र है। जहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को फ्लोर टेस्ट के पहले पड़ाव को पार करना है। जिसमें इस सभी विधायकों का वोटिंग सत्ता पक्ष के लिए अहम है। इन वजहो से हैदराबाद से रांची विधयकों को लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार पांच फरवरी (सोमवार) को दो बसो में सवार होकर तकरीबन सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच में सभी विधायक सर्किट हाउस से विधानसभा पहुंचेगे। जहां वे अपने वोटिंग अधिकार का प्रयोग करेगे।