कड़ी सुरक्षा के बीच जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गुरुवार को हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए 10 दिनों की पुलिस रिमांड मांगी थी। जिसके बाद सुनवाई पश्चात आदेश सुरक्षित रख लिया गया। कोर्ट अब यह आदेश कल सुनाएगी। हेमंत सोरेन की पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। कोर्ट परिसर में झारखंड पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात थे। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने भी चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रखा था। ईडी कोर्ट में पेशी के बाद ईडी के अधिकारियों ने हेमंत सोरेन की रिमांड दस दिनों के लिए मांगी थी। जमीन से जुड़े मामले में अधिकारी हेमंत सोरेन से और भी पूछताछ करना चाहती हैं। सुनवाई के बाद उन्हें होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया है।
Place your Ad here contact 9693388037