बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 2104 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। जिसके बाद अब सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट कर सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्य के विभिन्न विभागों में 802 पदों पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी ने परीक्षा ली थी। बीपीएससी 67वीं की मुख्य परीक्षा में 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 2104 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास कर ली है। अब आयोग की ओर से इन अभ्यर्थियों को अक्टूबर-नवंबर में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Place your Ad here contact 9693388037