सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से बरामद बीएमडब्लू कार मामले में कांग्रेस सांसद धीरज साहू से पूछताछ होगा। इस बाबत ईडी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू को समन किया है। दसअसल झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर 29 जनवरी को ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी की टीम ने एक हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू कार और उसमें रखे 36 लाख कैश को जब्त कर अपने साथ ले गई थी।
ईडी की टीम ने जिस बीएमडब्ल्यू कार को बरामद किया था, वो कार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर के आवास के पते पर रजिस्टर है। जिसके बाद इस मामले में ईडी ने सांसद धीरज साहू को पूछताछ के लिए समन भेजकर एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर 10 फरवरी को बुलाया है। बता दें कि पिछले साल 2023 दिसंबर में इनकम विभाग ने कांग्रेस नेता सह सासंद धीरज साहू के झारखंड, उड़िसा समेत अन्य जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी। जिसमें आईटी ने रेड में 351 करोड़ रुपये कैश और संपत्ति के कागजात को जब्त कर लिया था। जानकारी के अनुसार ईडी को संदेह है कि हेमंत की कार कथित तौर पर किसी बेनामी तरीके से साहू से जुड़ी है। वही, ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।