बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएम हेमंत और पीएम मोदी ने एक दूसरे का हाल चाल जाना। जिसके बाद दोनो नेताओं के बीच कुछ मिनटों की बातचीत भी हुई। जहां मुस्कुराते हुये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अगुवाई की तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ उनकी अगुवाई को सहजता के साथ स्वीकार किया।
दरअसल झारखंड दौरे पर पीएम मोदी रविवार को रांची पहुंचे थे। जिसके बाद खराब मौसम होने की वजह से पीएम हेलीकॉप्टर से ना होकर सड़क मार्ग से ही जमशेदपुर के लिए निकल गये। जहां पीएम ने जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित परिवर्तन महारैली में शिरकत कर जनभा को संबोधित किया। वहां से लौटने के बाद पीएम एक बार फिर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर विशेष विमान से उन्हें अहमदाबाद के लिए रवाना होना था।
इसी दौरान एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वागत किया। दरअसल यदि प्रधानमंत्री किसी राज्य के दौरे पर जाते है तो, उस राज्य का मुख्यमंत्री के लिए एक प्रोटोकॉल होता है। जिसके तहत प्रधानमंत्री को रिसीव और विदा करने को लेकर मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर पहुंचे है। इसी के मद्देनजर आज की यह मुलाकात थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदाई दी। जिसके बाद पीएम का विमान अहमदाबाद के लिए उड़ान भरा।