बिहार में भारत बंद का मिलाजुला असर बुधवार को देखने को मिला। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों की ओर से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। वहीं, राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोक हुई। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग कर आगे बढ़ने के रास्ते को रोक रखा था। इस रास्ते से पुलिस उक्त बैरिकेडिंग को हटना चाहती थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई।
वहीं, बिहार पुलिस की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी हैं। दरअसल भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रही थीं। इस दौरान एक सिपाही ने डंडे से एसडीएम श्रीकांत खांडेकर को ही मार दिया। इस घटना में एसडीओ को हल्की चोट लगी हैं।
पटना के डाक बंगला चौराहा पर बंद समर्थकों पर लाठी चार्ज के दौरान पुलिस ने गलती से एसडीएम पर लाठी चला दी। जिसके बाद अन्य पुलिस वालों ने उस सिपाही को उसके गलती का एहसास कराया। लेकिन तबतक देर हो चुकी थी, सिपाही का लाठी एसडीएम को लग चुका था। बिहार पुलिस की हैरान कर देने वाली यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
वहीं, पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया था। जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। प्रदर्शन के डर से कई दुकानें बंद रहीं, जबकि कुछ दुकानदारों ने प्रदर्शन शुरू होते ही अपनी दुकानों को बंद कर दिया। इस दौरान पटना के डाकबंगाल चौराहे पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को भगाया। वहीं, बिहार में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला।