बिहार जातीय सर्वे के मामला पर अब सुप्रीम कोर्ट में 6 अक्टूबर को सुनवाई होगी। यह मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। दरअसल कोर्ट ने सर्वे के आंकड़े जारी करने पर रोक नहीं लगाई थी। कोर्ट ने कहना था कि वह रोक का आदेश विस्तृत सुनवाई के बाद ही देगी। दरअसल, इस मामले की सुनवाई मंगलवार (03 अक्टूबर) को होनी थी। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि बिहार सरकार ने जातीय सर्वे के आंकड़े को जारी कर दिया हैं। अब कोर्ट में शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई किया जाएगा।
यह है पूरा मामला दरअसल पटना हाईकोर्ट में जातीय गणना के आंकड़ों को जारी करने पर रोक लगाने के लिए याचिका डाली गई थी। मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बिहार सरकार के पक्ष में इसका फैसला सुनाया था।इसके बाद बिहार सरकार ने जातीय सर्वे का काम शुरू कर दिया। वही, पटना हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। जिसमें रिपोर्ट को फिलहाल जारी नहीं करने का अनुरोध किया गया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद बिहार सरकार ने जातीय सर्वे रिपोर्ट को कल (2अक्टूबर) ही जारी किया है।