झारखंड में आतंकी संगठन के खिलाफ एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम ने अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े 7 स्लीपर सेल को गिरफ्तार किया हैं। वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ और गहनता से जांच की जा रही हैं। छापेमारी के दौरान हथियार समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुई हैं। झारखंड एटीएस की टीम ने आहले सुबह से ही रांची, लोहरदगा, हजारीबाग समेत 14 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही हैं। दरअसल खुफिया इनपुट्स के आधार पर एटीएस की टीम यह कार्रवाई कर रही हैं।
वहीं, एटीएस की टीम लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला से एक आतंकी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया हैं। एटीएस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ हैं। गिरफ्तार सभी आतंकी की एक्यूआईएस संगठन से कनेक्शन की बात सामने आ रही हैं। जिसके बाद एटीएस ने सभी गिरफ्तार आतंकी को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही हैं। हांलाकि इस मामले में एटीएस की छापेमारी अब भी जारी हैं। साथ ही पुलिस भी अपने स्तर से भी पूरे मामले की जांच करने में जुट गयी हैं।