गूगल ने फाइंड माय डिवाइस फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ग्लोबली जारी कर दिया है। फिलहाल यह फीचर यूएस और कनाड़ा में लॉन्च किया गया है। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस फीचर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद सबित होगा, जिन्हें मोबाईल फोन रखकर भूलने की आदत है। गूगल ने मई में ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस यानी वॉलेट और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को पेश किया है। यह थर्ड पार्टी ब्लूटूथ ट्रैकर्स के साथ मिलकर काम करेंगी। गूगल के अनुसार जल्दी ही जियो, मोटोरोला और मोबाइल में फाइंड माई डिवाइस फीचर दिया जा सकता है।
दरअसल गूगल के नए फाइंड माय डिवाइस फीचर की मदद से इलेक्ट्रॉनिक आइटम को ट्रैक किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया में इंटरनेट की जरूरत नहीं है। इसके अलावा अगर डिवाइस स्विच्ड ऑफ हो जाता है, तो उसे भी ट्रैक किया जा सकेगा। इसकी मदद से आप डिवाइस में रिंग करके उसका पता लगा सकते हैं या फिर उसे मैप पर रिमोटली देख सकते हैं। जिससे आप को पता चले कि आखिर आपका डिवाइस किस लोकेशन पर है? यह फीचर उस वक्त भी काम करेगा, जब डिवाइस में इंटरनेट नहीं रहेगे।