गूगल यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर निकाल कर आ रही है। इस बाबत गूगल ने अपने अरबों यूजर्स को ईमेल भेजकर जनकारी दी है। दरअसल कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के लिए गूगल अकाउंट के इनएक्टिविटी पीरियड को दो साल तक अपडेट कर दिया है। यानी इसमें बदलाव अब शुरू होने जा रही है। यह नियम किसी भी इनएक्टिव गूगल अकाउंट पर लागू होगा। इसका मतलब कि जिन यूजर्स ने दो साल की अवधि में अपना गूगल अकाउंट साइन इन अथवा यूज नहीं किया है। उनका अकाउंट खुद ही डिलीट हो जाएगा। जानकारी के अनुसार कंपनी यूजर्स को रिमाइंडर ईमेल अकाउंट के माध्यम से कार्रवाई करने के कम से कम 8 महीने पहले भेजेगी। वही, गूगल अकाउंट डिलीट होने जाने के बाद नया गूगल अकाउंट बनाते समय डिलीट किए जा चुके अकाउंट के जीमेल (GMAIL) एड्रेस को दोबारा यूज नहीं कर सकेगे।
टेक एक्सपर्ट के अनुसार इनएक्टिव अकाउंट और उसमें मौजूद कोई भी कंटेंट 1 दिसंबर, 2023 से डिलीट शुरु कर दिए जाएगे। ये बदलाव उन ही अकांउट पर होगा, जो अपने गूगल अकाउंट में दो साल से इनएक्टिव है, अथवा दो साल से अधिक समय से किसी भी गूगल सर्विस में साइन इन करने के लिए अपने अकाउंट को यूज नहीं किए हो।