10 साल पुराने जमीन विवाद को मध्यस्थता के जरिए आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। मामला कांके थाना के होचर गांव स्थित 50 डिसमिल जमीन की बिक्री से जुड़ा था। विवाद को सुलझाने में अधिवक्ता मध्यस्थ एलके गिरि समेत दोनों पक्षों के वकील उमेश्वर महतो और एमएस इकबाल की भूमिका सराहनीय रही। दरअसल 50 डिसमिल जमीन की बिक्री को लेकर प्रदीप कुमार के साथ कुंवर साहू, मनी साहू एवं भुनू साहू के बीच 24 जून 2014 को एकरारनामा हुआ था। भूमि के एवज में 3.30 लाख रुपए पर सहमति बनी थी। जिसके तहत 3.20 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया था। मात्र 10 हजार बाकी था। तभी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा। कोर्ट से मामला सुलह के लिए मध्यस्थता केंद्र पहुंचा। जहां सहमति बनी कि तीनों प्रतिवादी कुंवर साहू, मनी साहू व भुनू साहू दो-दो लाख रुपए कुल छह लाख रुपए 15 दिनों के अंदर वादी प्रदीप कुमार को उक्त भूमि की रजिस्ट्री के दिन भुगतान करेंगे। विवाद सुलझाने पर डालसा सचिव राकेश रंजन ने एलके गिरि समेत सभी को बधाई दी है।