पश्चिम बंगाल मे पंचायत चुनाव से पहले शनिवार को भी कई जगह से हिंसा और मारपीट का मामला समाने आया है। कूचबिहार में फिर से हिंसा शुरू हो गई है। कूचबिहार के दिनहाटा के साहेबगंज में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर तीर से हमला हुआ है। मंत्री ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक दिनहाटा के ब्लॉक 2 स्थित साहेबगंज बीडीओ कार्यालय में नामांकन पत्र की जांच चल रही थी। भाजपा का आरोप है तृणमूल के विधायकों के समर्थकों ने हमला कर दिया। खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार से भाजपा सांसद निशीथ प्रमाणिक मौके पर पहुंचे। निशीथ ने आरोप लगाया कि तृणमूल की शरण में आए बदमाशों ने उनके काफिले को निशाना बनाया। काफिले पर बम भी फेंके गए। निशीथ ने कहा, यह बंगाल के लिए एक डरावनी स्थिति है। मेरे काफिले पर तीर चलाए गए हैं। दूसरी ओर तृणमूल ने केंद्रीय मंत्री के सभी आरोपों को झूठा बताया।