पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए रवाना हो गए है। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें पुलिस कस्टडी में पैतृक गांव नेमरा के लिए ले जाया जा रहा है। श्राद्ध कर्म के बाद हेमंत सोरेन को वापस होटवार लाया जाएगा। दसअसल जमीन फर्जीवाड़े में जेल में बंद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए एक दिन की औपबंधिक जमानत की गुहार लगाई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने औपबंधिक जमानत देने से इनकार किया था। हांलाकि हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को अपने चाचा के अंतिम संस्कार में छह मई को कुछ देर के लिए पुलिस कस्टडी में रहते हुए कुछ शर्तों के साथ शामिल होने की इजाजत दी है। इसके ही मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने चाचा के श्राद्ध क्रम में शामिल होने पैतृक गांव नेमरा गए है। वहीं, हाईकोर्ट ने हिदायत दी है कि इस दौरान हेमंत सोरेन मीडिया और राजनीतिक पर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं करेगे।