जब राजधानी रांची का यह हाल है तो, बाकि जिलों का क्या होगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दो युवकों ने थाना में ही पुलिस की जमकर पिटाई कर दी। इस कांड के बाद यह सवाल लाजमी है कि आखिर ऐसी हिम्मत आती कहां से है। यह पूरा मामला लालपुर थाना से जुड़ा हुआ हैं।
पुलिस अधिकारी के पिटाई का एक तेजी से वायरल वीडियो हो रहा हैं। यह वीडियो शुक्रवार रात तकरीब 1 बजे के बाद की बतायी जा रही हैं। जिसमें पीले और लाल रंग की टी शर्ट पहने दो युवकों ने पुलिस की जमकर धुनाई कर रहे हैं।
साथ ही वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उस वक्त थाने में कई लोग मौजूद थे। इसके बाबजूद इन लोगों ने पुलिस वाले को बचाने की कोशिश तक नहीं की। मार खाता पुलिस वाले ने जब मदद के लिए एक दूसरा पुलिस वाले को बुलाया तो, वह अपने साथी के पास पहुंचकर उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद उन दोनों युवाकों ने दूसरे पुलिस वाले के साथ भी धक्का मुक्की और मारपीट करने लगा। वहीं, इस समय तक अन्य पुलिस वाले भी थाने में पहुंच चुके थे।
बड़ी जद्दोजहद करने के बाद उस दोनों युवकों को काबू में किया जा सका। इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद उन दोनों को थाना हाजत में बंद कर दिया गया। नशे में घुत युवक की बदतमीजी यही तक नहीं रुकी बल्कि हाजत में बंद होने के बाद भी दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवा तक की धमकी दे डाली और गालीगलौज करते रहे।
मारपीट करने वाले युवकों की पहचान रवि रंजन लकड़ा और विनोद लकड़ा के रूप में की गयी हैं। इन दोनों के खिलाफ पुलिस के काम में बाधा, मारपीट, गाली गलौज के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली हैं।
ठसक ऐसा कि कहा दिया राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता है, दो मिनट के अंदर वर्दी उतरवा देगे, समझ में नहीं आता है….
पुलिस के साथ मारपीट मामले पर लालपुर थाने में पदस्थापित एएसआई सुनील मुर्मू ने एफआईआर दर्ज करायी हैं। जिसके बाद आरोपी दोनों युवकों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। एफआईआर में दर्ज सुनील मुर्मू के अनुसार छह सितंबर की रात 10 बजे से वह रात्रि गस्ती की ड्यूटी में तैनात थे।
इस दौरान तकरीब एक बजे के आसपास लालपुर चौक की तरफ एक सफेद रंग की कार बेकाबू रफ्तार से जा रही थी। जिसको चकिंग के लिए रोका लिया गया। उक्त कार के नंबर प्लेट पर एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का बोर्ड भी लगा हुआ था।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने चालक से कागजात मांगा तो, उल्टा ही मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ कार में बैठे युवकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। और राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी का रसूख दिखाते हुये राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता होने का धौंस जमाया। जिसके बाद मा..दररर… ब..ननननन…. समेत भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। वहीं, उन पुलिस वालों को दो मिनट में वर्दी उतरवा देने की धमकी तक दे डाली।
जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उस कार पर सवार दोनों युवकों को लालपुर थाना ले कर पहुंची। इस बात से बौखलाये दोनों युवको ने थाना के अंदर ही हंगामा और ऑन ड्यूटी पुलिस वाले को पीटना शुरु किया। जहां उक्त पुलिस को चेहरे और पीठ पर चोटे लगी हैं। हांलाकि लालपुर पुलिस ने जब इन युवकों की राजनीतिक पृष्ठभूमि की जांच की तो पाया कि वे युवक किसी भी राजनीतिक पार्टी से तालुल्क नहीं रखते हैं।